five-day-polio-campaign-started-in-the-district-administration-prompt
five-day-polio-campaign-started-in-the-district-administration-prompt 
बिहार

जिला में पांच दिवसीय पोलियो अभियान प्रारम्भ,प्रशासन मुस्तैद

Raftaar Desk - P2

मधुबनी,31 जनवरी (हि.स.)।जिला मुख्यालय में रविवार को 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हुई।डीएम अमित कुमार ने बच्चों को ड्रॉप पिलाकर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया।अवसर पर डीआइओ डा एस के विश्वकर्मा, प्रभारी अधीक्षक डा डी एस मिश्रा, डीपीओ डा रश्मि वर्मा, एसएमओ डा आदर्श वर्गीज, यूनिसेफ़ एसएमसी प्रमोद झा, चंचल कुमार आदि थे। जिलाधिकारी ने कहा पोलियो एक गंभीर बीमारी है। शरीर को लकवाग्रस्त कर देता है l छोटे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है।बच्चों में संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है l डीएम ने परिजनों से बच्चों को पोलियो दवा खुराक पिलाने की आग्रह किया।कहा कि अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग को पूरी सहयोग करना है। पल्स पोलियो की दवाई एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंन का पालन करते हुए दिया जाना है।सिविल सर्जन डा सुनील कुमार झा ने बताया पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार से 5 दिनों तक चलने वाले चक्र में जिले के 8,15,911 घरों को लक्षित किया गया है।यहां 6,93,218 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। अभियान के लिए 14,552 नए बच्चों को भी चिन्हित किया गया है lजिला स्वास्थ्य समिति द्वारा अभियान की सफलता के लिए टीम का गठन किया गया है।जिसमे डोर टू डोर 1954 लोगों की प्रतिनियुक्ति है। ट्रांजिट टीम में 362,मोबाइलटीम में116,सुपरवाइजर टीम में 708 लोग हैं। दल में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलएंगी, दवा पिलाने के बाद बच्चों व उनके माता -पिता का नाम, गृह संख्या आदि फार्म में भर कर केंद्र में जमा करेगी।डीआईओ डा विश्वकर्मा ने बताया कि पोलियो एक खतरनाक लकवाग्रस्त वायरस जनित रोग है l बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उसे पोलियो का खतरा ज्यादा है। बीमारी विशेष रूप से रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है l बचाव के लिए लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए। पोलियो ड्रॉप के साथ बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण भी करवाना चाहिए जो 12 जानलेवा बीमारियों से बचाए रखता है lआईसीडीएस डीपीओ डा रश्मि वर्मा ने बताया पोलियो अभियान की सफलता के लिएआंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है ।जो डोर टू डोर भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। इसके लिए सभी सीडीपीओ तथा एलएस को निर्देश दिया गया है।साथ ही पोलियो अभियान में कोई व्यवधान उत्पन्न नही होने की नसीहत दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर-hindusthansamachar.in