fire-squad-jawans-did-mock-drill
fire-squad-jawans-did-mock-drill 
बिहार

अग्निशमन दस्ते के जवानों ने किया मॉक ड्रिल

Raftaar Desk - P2

मोतिहारी, 03 मार्च (हि. स.)। शहर के प्राचीन शिक्षा संस्थान मुंशी सिंह महाविद्यालय के केशव वानस्पतिक उद्यान में बुधवार को जिला अग्निशमन पदाधिकारी सह डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड डॉ.अशोक कुमार प्रसाद के निर्देशन में अग्निशमन दस्ते के जवानों और पदाधिकारियों ने आग की विस्फोटक परिस्थितियों से जूझने और बचने के कारगर तरीकों का अत्यंत कुशलता पूर्वक प्रदर्शन किया। गैस सिलिंडर से होने वाले रिसावों से पकड़ी आग को तुरंत बुझाने के तरीकों को देखकर छात्र छात्राओं ने तालियां बजाकर फायर फाइटर्स का मनोबल बढ़ाया। छात्राओं ने खुद भी आग बुझाने के तरीकों को प्रदर्शित किया और सफल रहीं। अग्निशमन के जवानों द्वारा खुली जगह पर आग लगने पर उसे तुरंत बुझाने का भी तरीका बतलाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.अरुण कुमार ने कहा कि जिला फायर ब्रिगेड द्वारा प्रदर्शित यह रचनात्मक कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी और सराहनीय पहल है। परिसर में ऐसे जनोपयोगी कार्यक्रमो के आयोजन से विद्यार्थी आपदा प्रबंधन में दक्षता प्राप्त कर समाज की रक्षा हेतु अपने को प्रस्तुत कर सकेंगे। फायर फाइटिंग विषय पर इसी सप्ताह एक वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश/चंदा