fertilizer-seed-pesticide-association-annual-conference-concluded
fertilizer-seed-pesticide-association-annual-conference-concluded 
बिहार

उर्वरक, बीज, कीटनाशक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्न

Raftaar Desk - P2

पूर्णिया 27 मार्च (हि. स.) बिहार राज्य खुदरा उर्वरक बीज कीटनाशक संघ की ओर से वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, लेकिन कोरोना के कारण इस बार पूरे प्रदेश के खुदरा खाद व्यवसाई नही आये जिस वजह से पूर्णिया जिले के व्यवसाइयों ने मिलकर सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में संघ के अध्य्क्ष निरंजन कुशवाहा समेत जिले भर के उर्वरक बीज कीटनाशक के दुकानदारों ने हिस्सा लिया। बैठक में संघ को मजबूत बनाने के लिए सभी ने अपने अपने विचार रखे। मौके पर बिहार राज्य उर्वरक बीज कीटनाशक संघ के अध्य्क्ष निरंजन कुशवाहा ने बताया कि इनका संबंध सीधे किसानों से है ऐसे में खाद बीज खरीदने में किसान ठगे नही जाए और उचित मूल्य पर खाद मिले इस बात को सुनिश्चित किया गया। उन्होंने कहा कि फर्जी काम करने वाले व्यवसाई को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। हिन्दुस्थान सामाचार /नन्दकिशोर/चंदा