farog-a-urdu-seminar-cum-mushaira-organized
farog-a-urdu-seminar-cum-mushaira-organized 
बिहार

फरोग ए उर्दू सेमिनार सह मुशायरा का आयोजन

Raftaar Desk - P2

जमुई,23फरवरी(हि.स.)।उर्दू भाषा कोषांग की ओर से 24 फरवरी को जमुई प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित शुक्रदास बुनियाद केंद्र में फरोग ए उर्दू सेमिनार सह मुशायरा का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी मंगलवार को उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी सह जिला जन संपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक ने दी । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा किया जाएगा और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आरक्षी अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल मौजूद रहेंगे।इसके अलावा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन और अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ.मासूम रजा अमरथवी के द्वारा किया जाएगा एवं मंच संचालन इरशाद अहमद के द्वारा किया जाएगा।इस दौरान जफर इमाम मलिक,अनवर आलम,तय्यब असगर,मौलाना जियाउर रसूल गफ्फारी तथा हकीम गजाली अनवर हेलाल सल्फी के द्वारा आलेख पाठ किया जायेगा।इस कार्यक्रम में बंगाल,बिहार,झारखंड और स्थानीय शायर के द्वारा भी मुशायरा किया जाएगा।कार्यक्रम में प्रतिनिधि के तौर पर डा.नौशाद अहमद,डा.ललित कुमार सिंह,डा.एस.एन.झा,डा. जवाहर प्रसाद सिंह और डा.मोहम्मद हसनैन अहमद भी मौजूद रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश कुमार