farog-a-urdu-program-of-urdu-speaking-promotion-on-13-march
farog-a-urdu-program-of-urdu-speaking-promotion-on-13-march 
बिहार

उर्दू भाषी प्रोत्साहन के फरोग ए उर्दू कार्यक्रम 13 मार्च को

Raftaar Desk - P2

सहरसा,11 मार्च (हि.स.)।निदेशक उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के निर्देश के आलोक में प्रेक्षागृह सभागार में 13 मार्च को को फरोग ए उर्दू,उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें मैट्रिक समकक्ष, इंटर समकक्ष, बीए समकक्ष छात्र, छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा। इसमें सफल कुल 21 छात्र, छात्राओं को वर्गवार पुरस्कार की राशि का भुगतान किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रश्मि ने बताया कि प्रतियोगिता में मैट्रिक, फोकनियांं के लिए भाषण का विषय तालीम की अहमियत, इंटर, मौलवी के लिए उर्दू जुवान की अहमियत, स्नातक आलीम लिए उर्दू गजल की अहमियत होगा। उन्होंने बताया कि जिला स्थित सभी कॉलेज, विद्यालय, मदरसा के छात्र, छात्रा इसमें भाग लेने के लिए अपने-अपने कॉलेज, विद्यालय, मदरसा के प्रधान द्वारा सूची उर्दू कोषांग, सहरसा को उपलब्ध कराएं। विशेष जानकारी के लिए 9473494303 पर सम्पर्क किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय