farmers-leave-the-dogma-and-come-forward-for-talks-nandkishore-yadav
farmers-leave-the-dogma-and-come-forward-for-talks-nandkishore-yadav 
बिहार

हठधर्मिता छोड़ बातचीत के लिए आगे आएं किसान : नंदकिशोर यादव

Raftaar Desk - P2

संसद का समय बर्बाद कर देश का अहित कर रहा है विपक्ष पटना, 02 फरवरी (हि.स.)।वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि विपक्षी दलों ने संसद की कार्यवाही को बाधित कर यह बता दिया है कि विपक्ष को देश की संवैधानिक व्यवस्था पर विश्वास नहीं है। संसद का हर एक पल कीमती होता है। ऐसे में हो-हल्ला कर संसद के समय को बर्बाद करना जनता की आवाज को दबाने जैसा है। पूर्व मंत्री यादव ने विपक्षी दलों की इस हरकत की आलोचना करते हुए मंगलवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक में स्पष्ट कर चुके हैं कि किसानों से बातचीत के लिए सरकार हमेशा तैयार है। फिर प्रदर्शनकारी किसानों के मुद्दे पर संसद में हंगामा खड़ा करना विपक्ष की गलत मंशा को इंगित करता है। उन्होंने कहा कि अब तो यह आइने की तरह साफ हो चुका है कि प्रदर्शनकारी किसानों के नाम पर असामाजिक तत्व देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। यह भी स्पष्ट हो गया है कि विपक्षी दलों ने पहले कृषि सुधार कानून पर किसानों को गुमराह किया और फिर प्रदर्शनकारियों को हवा दे रहे हैं। किसानों को हठधर्मिता छोड़ सरकार के साथ बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानून का वही विरोध कर रहे हैं, जिन्हें खेती- बाड़ी से कभी कोई मतलब नहीं रहा। ऐसे बिचौलिये की पहचान हो चुकी है और आने वाले दिनों में स्वयं जागरूक किसान ही इन्हें सबक सिखाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in