farmer-leader-demanded-sdm-fertilizer-at-government-rate
farmer-leader-demanded-sdm-fertilizer-at-government-rate 
बिहार

किसान नेता ने सरकारी दर पर एसडीएम से खाद उपलब्ध कराने कीमांग की

Raftaar Desk - P2

बगहा,15मई(हि.स.)। ईख काश्तकार संघ के प्रदेश सचिव छोटे श्रीवास्तव ने बगहा अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन देकर किसानों को सरकारी दर पर खाद मुहैया कराने की मांग की है। अपने दिये गये आवेदन में कहा है कि प्रखंड बगहा दो में सरकारी खाद का दुकान राज्य सरकार द्वारा खुलवाया गया है, जिसमें यूरिया पोटाश और डीएपी सहित बहुत सारे कीटनाशक दवा का बिक्री सरकारी दर पर किया जाता है, इस समय बिस्कोमान के दुकान में ईफको यूरिया और डीएपी उपलब्ध है, जिसको बिस्कोमान के कर्मचारी से बिक्री करने की बात करने पर, वह विभागीय स्वीकृति नहीं होने की बात कहते हैं। किसान नेता ने आवेदन में कहा है कि इस समय बारिश होने से किसान खेत में यूरीया छिड़काव करने के लिए बाजार में चक्कर लगा रहें हैं, लेकिन उन्हें यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। खुदरा विक्रेताओं द्वारा किसानों को यूरिया खाद ₹350 से लेकर ₹400 पर दिया जा रहा है। बिस्कोमान सरकारी दुकान में वितरण नहीं होने की वजह से किसानों को औने पौने दाम पर बाजार से खाद मजबूरन खरीदना पड़ रहा है। इसलिए बिस्कोमान से सरकारी दर पर किसानों को खाद दिलवाने के लिए आदेश दिलाया जाय। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद