Essay competition organized on Hindi day
Essay competition organized on Hindi day 
बिहार

हिंदी दिवस को लेकर निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में रविवार को विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय के प्रांगण में हिंदी वर्णमाला की रंगोली निर्माण किया गया तथा साथ ही बच्चों के बीच ऑनलाइन निबंध लेखन आयोजित किया गया। जिसका विषय था, हमारे जीवन में हिंदी का महत्व। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि विश्व में हिंदी के बढ़ावा तथा हिन्दी के प्रति जागरूकता अभियान हेतु प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। वार्डेन फुल कुमारी ने कहा कि हम सब कार्यालयों में तथा अन्य जगहों पर अधिक से अधिक हिंदी में कार्य कर हिंदी की शान बनाए रख सकते हैं। इस मौके पर सपना, राजकिशोर, बाबू लाल, सुशीला, बृंदा, रिंकु आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय-hindusthansamachar.in