enthusiasm-in-students-for-saraswati-puja
enthusiasm-in-students-for-saraswati-puja 
बिहार

सरस्वती पूजा को ले छात्रों में उत्साह

Raftaar Desk - P2

सुपौल, 16 फरवरी (हि. स.)। मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्र छात्राओं ने हर्षाेल्लास व धूमधाम से की। मंगलवार की सुबह से मां शारदे के अराधना में बच्चे पूजा अर्चना को लेकर काफी सक्रिय रहे। पूजा के उपरात प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर भव्य पंडाल में माता के प्रतिमा को स्थापित कर सजाया गया। मौके पर कई सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे। दर्शन करने आये सभी श्रद्धालु अपने कैमरे एवं मोबाइल में इस दृश्य को कैद कर रहे थे। सरस्वती पूजा में पुलिस अधिकारी द्वारा डीजे के प्रयोग पर रोक का आदेश युवाओं के उमंग उत्साह पर फीका रहा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/चंदा-hindusthansamachar.in