eight-shops-burnt-to-ashes-in-begusarai-damage-of-more-than-one-million
eight-shops-burnt-to-ashes-in-begusarai-damage-of-more-than-one-million 
बिहार

बेगूसराय में आठ दुकान जलकर राख, दस लाख से अधिक की क्षति

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 04 अप्रैल (हि.स.)। बेगूसराय में आग का कहर लगातार जारी है। रविवार को अहले सुबह जिला मुख्यालय के वीर कुंवर सिंह चौक पन्हास के समीप आग लगने से आठ दुकानें जलकर राख हो गई। इस अगलगी में दस लाख से अधिक संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार के परिवार में कोहराम मच गया है। आग में एक जेनरल स्टोर, तीन चाय की दुकान, छोले भटूरे, डीजे, मुर्गा दुकान एवं एक गद्दे की दुकान राख हो गई है। दुकानदार भजन, साहेब सिंह, कुंदन, सूरज कुमार एवं धर्मेंद्र सिंह आदि ने बताया कि सभी दुकानदार शनिवार की रात दुकान बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे। आज अहले सुबह लोगों की सूचना पर जब घटनास्थल पहुंचे तो सभी दुकानों को जलते हुए पाया। आनन फानन में लोगों ने आगजनी की सूचना अग्निशमन विभाग को दी लेकिन तब तक सभी दुकान जलकर रााख हो गया। मौके पर दमकल की कई गाड़ी ने पहुंच कर आग पर किसी तरह काबू पाया। अगलगी के बाद दुकानदारों ने काफी नाराजगी जताते हुए एसएच-55 को वीर कुंवर सिंह चौक के समीप जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदार मो. अमीर एवं भजन ने बताया कि किसी ने बुरी नीयत से बीती रात दुकानों में आग लगा दिया। पीड़ित दुकानदार और स्थानीय लोगों में पुलिस की संवेदनहीनता से आक्रोश है। लालपुर निवासी दुुुकानदार मो. अमीर ने बताया कि घटना की सूचना देने थाना पर गया। लेकिन कई घंटे बाद लोहिया नगर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। लोहियानगर ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि एक साथ आठ दुकान जलकर राख हो गया है। दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि किसी ने आग लगा दिया है, मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा