effect-of-yas-storm-in-muzaffarpur-many-areas-submerged
effect-of-yas-storm-in-muzaffarpur-many-areas-submerged 
बिहार

मुज़फ़्फ़रपुर में यास तूफान का असर, कई इलाके जलमग्न

Raftaar Desk - P2

मुजफ्फरपुर,26 मई (हि.स.)। जिलों में ‘यास’ तूफान का असर नजर आने लगा है. कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाए चल रही है. तूफान प्रभावित जिलों में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर जल जमाव का संकट खड़ा हो गया है. यह नजारा ताजा तौर पर मुजफ्फरपुर में देखने को मिला। यहां यास तूफान का असर कुछ ऐसा दिखा मानो घनघोर घटा से आकाश ही जमीन पर गिर पड़ा हो. तेज हवा के झोकों के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी है. बुधवार को सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद सड़कों पर जल जमाव का संकट खड़ा हो गया. जिले में दिन भर आकाश में बादलों का झुण्ड बना रहा. इसकी वजह से जिले की धरती पर मानो दिन के उजाले में अंधेरे की चादर पसर गई. मोतीझील स्टेशन रोड समेत कई इलाकों में जल जमाव का भारी संकट खड़ा हो गया है.इससे पहले भी बारिश में जल जमाव की समस्या से जिला जूझता रहा है. नगर निगम पर नाला सफाई के नाम पर खानापूर्ति का आरोप है. इसकी वजह से शहर की गलियों से लेकर मुख्य सड़कों पर भारी जल जमाव का संकट पैदा हो चुका है. लोगों ने इसी भीषण जल जमाव के बीच से अपनी दिनचर्या पूरी की । हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज/चंदा