effect-of-lockdown-7336-new-corona-infects-identified-in-the-state-during-last-24-hours
effect-of-lockdown-7336-new-corona-infects-identified-in-the-state-during-last-24-hours 
बिहार

लॉकडाउन का प्रभाव, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 7,336 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान

Raftaar Desk - P2

पटना, 15 मई (हि.स.)। बिहार में लॉकडाउन का अच्छा असर देखने को मिल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण दर में काफी गिरावट है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 7,336 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इससे पहले शुक्रवार को 7,494 मामले सामने आए थे। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव मरीजों में कमी की वजह से अस्पतालों में अब बेड भी खाली होने लगे हैं। पटना में सर्वाधिक 1,202 नए कोरोना संक्रमित पिछले 24 घंटों के दौरान मिले हैं। राज्य के 23 जिलों में एक सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। एक दिन में 1,10,172 सैंपल की कोरोना जांच की गई। राज्य में अब तक 5 लाख 44 हजार 445 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक 6 लाख 37 हजार 679 संक्रमितों की पहचान हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमित 3670 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 2,78,39,046 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र