Education department started publication of 'Gyan-Pragalbha', DM released
Education department started publication of 'Gyan-Pragalbha', DM released 
बिहार

शिक्षा विभाग ने शुरू किया 'ज्ञान-प्रगल्भ' का प्रकाशन, डीएम ने किया विमोचन

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 04 जनवरी (हि.स.)। शिक्षा विभाग बेगूसराय द्वारा पहली बार त्रैमासिक पत्रिका 'ज्ञान-प्रगल्भ' का प्रकाशन शुरू किया गया है। सोमवार की शाम कारगिल विजय सभा भवन में ने अरविन्द कुमार वर्मा ने 'ज्ञान-प्रगल्भ' का विमोचन कारगिल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। मौके पर डीईओ रजनीकांत प्रवीण, डीपीओ राजकमल कुमार, संपादक मंडल के सदस्य सीमा कुमारी, मो. अब्दुल्लाह, रंजन कुमार झा, मनीष कुमार कौशिक, संत कुमार सहनी, मो. मुस्तफीज, सच्चिदानंद पाठक, रेखा कुमारी एवं रामसुंदर गांधी समेत अन्य मौजूद थे। डीएम ने कहा कि बेगूसराय दिनकर की धरती है। यहां के शिक्षा विभाग द्वारा इस पत्रिका का प्रकाशन किया जाना साहित्य को समृद्ध करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि पत्रिका 'ज्ञान-प्रगल्भ' के प्रकाशन से जिले सहित राज्य के अन्य जिलों के शिक्षकों एवं छात्रों में साहित्यिक बोध को बढ़ावा देने में मददगार सिद्ध होगा। इस अवसर पर एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। इसमें दर्जन भर शिक्षकों ने कविता पाठ किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in