during-narendra-modi39s-tenure-democracy-of-the-country-is-in-danger---abdul-bari-siddiqui
during-narendra-modi39s-tenure-democracy-of-the-country-is-in-danger---abdul-bari-siddiqui 
बिहार

नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश का लोकतंत्र है खतरे में – अब्दुल बारी सिद्दीकी

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्धकी ने रविवार को यहां प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश का लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने कहा कि देश के सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियों अडानी एवं अंबानी के हाथों में बेचा जा रहा है। रेलवे समेत दर्जनों सरकारी संस्थान बेचा गया। देश आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल एवं खाद्य पदार्थ काफी महंगे हो रहे हैं। सरकारी संस्थान को निजीकरण कर सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसान विरोधी बिल जो लाया गया उसके खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे लगभग 400 किसानों की मौत हो गई, लेकिन सरकार का ना तो कोई संवेदना ना ही वार्ता कर रही हैं।केंद्र सरकार विकास की बात कर हिंदू मुस्लिम एवं नफरत की बात कर जनता को दिग्भ्रमित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा नौजवान को दो करोड़ नौकरी देने के बदले सरकारी नौकरी से लगभग 2 करोड़ कर्मचारी की छंटनी कर दी गई है। आजादी के बाद पहली बार देश के सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीश ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। इससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात देश के सरकार के लिए क्या होगी। केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों के करोड़ों रुपए कर्ज माफ किया। सरकारी पैसा देश का विजय माल्या एवं नीरव मोदी घोटाला कर भाग गया। आज़ादी के बाद नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सबसे ज्यादा सैनिक एवं जवान शहीद हुए। दूसरी तरफ बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में देश के इतिहास में विधायकों को विधानसभा के अंदर में मारपीट किया गया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। राजद नेता ने कहा कि राज्य एवं जिला में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है। पुलिस ससस्त्र अधिनियम लागू होने से भागलपुर एवं गया में पुलिस कस्टडी में 2 लोगों की मौत हो गई। बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सरकार पर से जनता का विश्वास उठ गया है। विकास के नाम पर केवल घोषणाएं हो रही है। वर्तमान बिहार सरकार घोषणाओं कि डढपोरशंखी की सरकार बनकर रह गई है। संवाददाता सम्मेलन में डॉ चक्रपाणि हिमांशु प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय जनता दल बिहार, सुनील सिंह, गौतम बनर्जी आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय