due-to-continuous-torrential-rains-the-dam-of-both-the-canal-canal-broke-the-area-was-submerged
due-to-continuous-torrential-rains-the-dam-of-both-the-canal-canal-broke-the-area-was-submerged 
बिहार

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से टूटा दोन कैनाल नहर का बांध, क्षेत्र हुआ जलमग्न।

Raftaar Desk - P2

बगहा,15(हि.स.)। हरनाटांड़ क्षेत्र में मानसून की दस्तक के साथ शुरू हुई बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। सोमवार से शुरू हुई बरसात ने बुधवार को दोन कैनाल नहर के बांध को भी लौकरिया छत्रौल के समीप तोड़ दिया। दोन कैनाल नहर के बांध के टूटने के कारण क्षेत्र में पानी का दबाव और बढ गया है। इसका नतीजा यह हुआ कि कुछ मुहल्ला जलमग्न होकर पूरी तरह टापू बन गया है। बकुली पंचगावा पंचायत के मझौवा गांव तथा नौरंगिया दरदरी पंचायत के कई घरों में पानी घुसने की सूचना मिल रही है, जिन्हें अभी तक प्रशासन से कोई सहुलियत नहीं मिल पाई है।खेत भी पानी से भर गए हैं। गांवों में हालात और भी खराब हैं।ग्रामीण सड़कें जलमग्न हैं। तेज हवाओं के चलने के कारण बिजली भी आपूर्ति ठप हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार क्षेत्र में दो-तीन दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है। सामान्य तौर पर 15 जून से शुरू होने वाले मानसून ने इस बार दो-तीन दिन पहले ही पुरे इलाके को मूसलाधार बरसात से डुबोकर रख दिया है। सोमवार की सुबह से ही पुरे जिला में बरसात शुरू हो गई है। रुक रुक कर शुरु हुई बरसात का सिलसिला समाचार लिखे जाने तक जारी है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद