dm-sp-took-stock-of-bariyahi-and-bihra-market-in-addition-to-urban-area
dm-sp-took-stock-of-bariyahi-and-bihra-market-in-addition-to-urban-area 
बिहार

डीएम,एसपी ने शहरी क्षेत्र के अलावा बरियाही व बिहरा बाजार का लिया जायजा

Raftaar Desk - P2

सहरसा,29 अप्रैल(हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण प्रसार की रोकथाम की दिशा में लगाए गये नये प्रतिबंध का क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को डीएम कौशल कुमार एवं एसपी लिपि सिंह ने घूम घूम कर मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहे होते हुए बरियाही एवं बिहरा बाजार का निरीक्षण किया।मौके पर मौजूद सदर एसडीओ शंभूनाथ झा को उन्होंने सभी प्रतिबंधों पर कड़ाई से अनुपालन की बात कही।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। ऐसे में आमलोगों के सहयोग से इस कोरोना महामारी पर हम विजय पा सकते हैं।उन्होंने आम जनो से अपील की है की अभी समय काफी गंभीर बन गया है। ऐसे में आमजनों के सहयोग की सख्त जरूरत है। लोग इसकी भयावहता को समझें एवं घरों में रहें।आवश्यक होने पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों से निकलें एवं काम पूरा होते ही घरों को लौट जाये। जिससे स्वयं के साथ सभी सुरक्षित रह सकेंगे। उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि सभी प्रतिबंध का पालन सुनिश्चित कराएं।बाजार चार बजे के बाद पूरी तरह बंद हो एवं मेडिकल सेवा सहित अन्य आवश्यक सेवा निर्बाध रूप से जारी रहे। उन्होंने कहा कि कंटेंटमेंट जोन के लोग घरों से बाहर नहीं निकलें इसकी सतत निगरानी की जाय । संक्रमित मोहल्ले के कंटेन्टमेंट जोन में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन नियमित रूप से कराने का भी निर्देश दिया। मौके पर सदर एसडीओ,एसडीपीओ सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय