dm-interacted-with-minority-religious-leaders-about-the-success-of-corona-vaccination
dm-interacted-with-minority-religious-leaders-about-the-success-of-corona-vaccination 
बिहार

कोरोना टीकाकरण की सफलता को ले डीएम ने अल्पसंख्यक धर्मगुरुओं से की संवाद

Raftaar Desk - P2

नवादा 23 जून (हि स)। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को इराकी हाई स्कूल ,अंसार नगर नवादा में अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ वैक्सीनेशन जागरूकता को लेकर संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई । उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी जिला वासियों का वैक्सीनेशन कराना आवश्यक है । जिलेभर में वैक्सीनेशन व्यापक पैमाने पर कराए जा रहे हैं ।आप लोग भी किसी भी गलत भ्रांतियों मे न आए । वैक्सीनेशन अवश्य कराएं । उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के सभी धर्म गुरुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने स्तर से लोगों को वैक्सीनेशन लेने के लिए प्रेरित करें ताकि सभी आम आवाम को सुरक्षा प्रदान की जा सके । डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी का खात्मा टीकाकरण से ही संभव है । जिसके लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को सजग बनकर टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए काम करना चाहिए । शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान की सफलता ही करोना का समूल नष्ट कर देगी । सभी समुदाय सजग बंद कर मानवता की रक्षा के लिए काम करें ।तभी समाज में विकास के साथ अमन कायम हो सकता है ।इस अवसर पर सिविल सर्जन - डॉ अखिलेश कुमार मोहन ,अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर - उमेश भारती , डीआईओ - डॉ अशोक कुमार ,डीपीएम -जाफरी , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा - मोहम्मद जमाल मुस्तफा , डब्ल्यूएचओ के साथ साथ सभी अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरु उपस्थित थे । हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा