dm-inspected-nh107-construction-work
dm-inspected-nh107-construction-work 
बिहार

डीएम ने एन.एच.107 निर्माण कार्य का निरीक्षण कर दिये निर्देश

Raftaar Desk - P2

सहरसा,14 अप्रैल (हि.स.)। एनएच 107 के बाईपास निर्माण कार्य का बुधवार को जिलाधिकारी ने कहरा,पटुआहा,भटपुरा,मनोरी जाकर स्थल निरीक्षण किया।डीएम ने पटुआहा से निकलकर चैनपुर के पास एनएच 107 में मिलने वाली बाईपास निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बायपास निर्माण कार्य ससमय पूरा करें। । उन्होंने निर्माण एजेंसी को कार्य को तेज गति से ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने जमीन अधिग्रहण संबंधी जानकारी भी लिया।इस बाबत पूछे जाने पर सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने बताया की जमीन अधिग्रहण का अधिकांश मामला निपट गया है। कुछ रैयतों द्वारा जमीन की राशि नहीं ली गई है। ऐसे जमीन मालिकों से जमीन संबंधित सभी कागजात मांगे गए हैं।जल्द ही सभी रैयतों को मुआवजा राशि दे दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि बायपास सडक निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है।जमीन अधिग्रहण की समस्या नहीं है। निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही एनएच 107 बाईपास का निर्माण एजेंसी पूरा कर लेगी। मौके पर वरीय अधिकारी सहित निर्माण एजेंसी के कर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा