dm-inspected-corona-jan39s-isolation-center
dm-inspected-corona-jan39s-isolation-center 
बिहार

डीएम ने किया कोरोना जां व्र आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 08 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र और पूणे से स्पेशल ट्रेन से बेगूसराय और आसपास के जिलों के लोगों के लिए बरौनी में जांच एवं आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां सभी लोगों को कोरोना जांच के बाद ही अपने संबंधित गृह प्रखंड भेजा जाएगा। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गुरुवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने एहतियात के तौर पर महाराष्ट्र से बरौनी जंक्शन पर आने वाली ट्रेन से उतरकर अपने गंतव्य निवास स्थान बेगूसराय जिला के विभिन्न प्रखंडों में जाने वाले यात्रियों के लिए एपीएसएम काॅलेज बरौनी में बनाये जाने वाले कोविड जांच एवं आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने किए जाने वाले व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही कोविड-19 की रोकथाम के लिए भी अनुमंडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। मौके पर एसपी अवकाश कुमार तथा बेगूसराय एवं तेघड़ा अनुमंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। एसपी ने केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा