dm-inaugurates-delivery-center-at-priyanagar-phc
dm-inaugurates-delivery-center-at-priyanagar-phc 
बिहार

डीएम ने प्रियनगर पीएचसी में प्रसव केंद्र का किया उद्घाटन

Raftaar Desk - P2

सहरसा,09 फरवरी (हि.स.)।संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए अब जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर प्रसव केंद्र की सुविधा शुरू करने की कवायद चल रही है। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मंगलवार को बनमा इटहरी प्रखंड के प्रियनगर स्वास्थ्य उप केंद्र में 5 बेड के प्रसव सेंटर का उद्घाटन किया।प्रियनगर स्वास्थ्य उप केंद्र के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करायी जाने वाली रेफ़रल एवं प्रसूति सेवाओं का डीएम ने मुयाना भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्र एवं वेलनेस सेंटर प्रियनगर में सभी सुविधाओं के साथ डिलीवरी प्वाइंट की शुरुआत की गई है। प्रसव सेंटर की शुरुआत होने से एएनएम व स्टाफ नर्स 24 घंटे मिलेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in