dm-flagged-off-the-vaccine-express
dm-flagged-off-the-vaccine-express 
बिहार

डीएम ने हरी झंडी दिखा वैक्सीन एक्सप्रेस किया रवाना

Raftaar Desk - P2

नवादा, 27 मई(हि स)। कोरोना निरोधी टीकाकरण की रफ्तार तेज करने के उद्देश से नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने गुरुवार को समाहरणालय में हरी झंडी दिखाकर वैक्सीन एक्सप्रेस को रवाना किया ।जो जिले के विभिन्न हिस्सों में ग्रामीण इलाकों में घूम- घूम कर ग्रामीणों को टीकालगाएगा । डीएम ने भीषण वर्षा के बावजूद छाता लगाकर ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर टीकाकरण का जायजा भी लिया। डीएम मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव का सबसे बड़ा माध्यम टीकाकरण ही है ।जब तक शत-प्रतिशत समाज के लोग टीक कृत नहीं होंगे तब तक कोरोना महामारी पर पूर्ण नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है ।उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से एकजुट होकर कोरोना टीके लगवाने के लिए जागरूकता पैदा करने का भी आह्वान किया है। डीएम ने कहा है कि टीकाकरण पूर्ण सुरक्षित है ।इसका किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है। महामारी से बचाव का सबसे बड़ा माध्यम टीकाकरण ही है ।इसके बाद वायरस का असर कम या फिर तो नहीं के बराबर ही होता है। डीएम ने जिले के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सजगता के साथ टीकाकरण में अपना योगदान सुनिश्चित करें ।साथ ही समाज के हर वर्ग के लोगों को भी कोरोना वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा