dm-alerted-and-alerted-people-in-light-of-aloe-alert
dm-alerted-and-alerted-people-in-light-of-aloe-alert 
बिहार

डीएम ने ऐलो अलर्ट के आलोक में आवाम को सतर्क एवं सावधान किया

Raftaar Desk - P2

किशनगंज 27 जून (हि.स.)। भारतीय मौसम विभाग ,पटना बिहार के जारी ऐलो अलर्ट के मुताविक अगले कुछ घंटो में किशनगंज और अररिया जिला में गरज के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की अधिक संभावना है। रविवार को उक्त जानकारी जिला आपदा प्रबंधन समूह अधिकारी के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने दिया। जारी ऐलो अलर्ट के मुताबिक उन्होनें कहा कि जिलावासी इस दौरान सावधान और सतर्क रहें।यदि खेत में कृषक अथवा मनरेगा मजदुरी के काम पर हैं तो सुरक्षित स्थान जैसे ऊचें पेड़, पक्की मकान आदि को चिन्हित कर लें और पशुओं को चारागाह में न छोड़े ताकि जान माल सुरक्षित रहें ।इसके आलावा आवाम के द्वारा सुरक्षित यात्रा की कोशिश हो। गैर जरुरी यात्रा स्थगित रखें। हिन्दुस्थान समाचार /सुबोध