district-program-officer-accused-of-demanding-bribe-of-one-lakh
district-program-officer-accused-of-demanding-bribe-of-one-lakh 
बिहार

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पर एक लाख का रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

Raftaar Desk - P2

मधेपुरा,13 फरवरी (हि.स.)।आंगनबाड़ी सेविका अभ्यर्थी ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पर एक लाख का रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने आवेदन में कहा है कि शंकरपुर प्रखंड के मोरा झांरकहा वार्ड संख्या 11 में आंगनबाड़ी सेविका में बहाली में गड़बड़ी की गई है जिसमें जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के न्यायालय में आंगनबाड़ी वाद संख्या 45/ 2018 दायर किया गया था।जिसका जजमेंट 5/10/2018 को पूर्व किए गये बहाली को रद्द किया गया और मेरी बहाली का आदेश दिया गया लेकिन विपक्षी के द्वारा पुनः जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में आंगनबाड़ी अपील वाद संख्या 7/2019 दायर किया गया जिसमें विपक्षी के द्वारा कहा गया कि एकपक्षीय आदेश हुआ है और मेरा नहीं सुना गया फिर जिला दंडाधिकारी के न्यायालय से दिनांक 30 मार्च 2020 को पारित आदेश निर्देश दिया गया कि फिर से इस मामले की सुनवाई की जाए। पुनः फिर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के न्यायालय में आंगनबाड़ी वाद संख्या 7/2020 पर सुनवाई हुई जिसमें 18/10/ 2020 के आदेश पर रखा गया तथा 20/6/ 2020 को एग्रीमेंट भी दाखिल किया गया। जिसका अभी तक आदेश पारित नहीं किया गया ।कई बार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी से मिलने के बाद भी उनका साफ कहना है कि आदेश पारित कराने में तुम्हें एक लाख रुपया देना होगा नहीं तो विपक्षी के पक्ष में आदेश कर देंगे । आवेदिका रानी कुमारी ने कहा है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करते हुए स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं दिया जाएगा तो हम पूरे परिवार के साथ समाहरणालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे ।हिन्दुस्थान समाचार/प्रशांत कुमार-hindusthansamachar.in