Distribution of milk, chuda and tilkut among poor and helpless on Makar Sankranti
Distribution of milk, chuda and tilkut among poor and helpless on Makar Sankranti 
बिहार

मकर संक्रांति पर गरीबों और असहायों के बीच दूध, चूड़ा और तिलकुट का वितरण

Raftaar Desk - P2

पटना, 14 जनवरी (हि.स.)।मानव सेवा को जीवन का एक लक्ष्य मानते हुए मकर संक्रांति पर्व गरीबों एवं असहायों के बीच मनाया गया. इसी सेवा को चरितार्थ करते हुए काली स्थान स्थित बाल लीला गुरुद्वारा गेट के समीप गरीब व निर्धनों के बीच दूध के पैकेट, तिलकुट, शक्कर, चूड़ा का वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन के प्रदेश प्रभारी गोविंद पाण्डेय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पदमाकर कुमार द्विवेदी के दिशा निर्देश पर सेवा कार्य किया जा रहा है। दान-पुण्य करना समाज की सच्ची सेवा है और वे निरंतर इस कार्य को करते रहेंगे। संगठन हर वर्ष 100 गरीबों के बीच दूध, चूड़ा, शक्कर, तिलकुट का वितरण करता है और यह प्रयास करती है कि हर जरूरतमंद की मदद कर सके। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू नगर निकाय प्रदेश अध्यक्ष रंजीत प्रभाकर यादव, भाजपा पटना सिटी चौक मंडल अध्यक्ष सन्नी यादव, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र कौण्डिल्य, महासंगठन के प्रदेश सचिव सह गौ मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष विवेक द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता देवानंद तिवारी, चौक थाना सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र पासवान, महासंगठन के जिला सचिव अभिज्ञान मिश्रा थे. अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आनंद मिश्रा, विजय पाण्डेय, आयुष केशरी, सागर कुमार सक्रिय थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in