directive-to-do-survey-work-promptly-under-the-scheme-quotirrigation-water-to-every-fieldquot
directive-to-do-survey-work-promptly-under-the-scheme-quotirrigation-water-to-every-fieldquot 
बिहार

हर खेत तक सिंचाई का पानी" योजना के तहत सर्वेक्षण कार्य तत्परतापूर्वक करने का निदेश

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 30 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी ने शनिवार को यहां एक बैठक में कहा कि राज्य सरकार द्वारा असिंचित क्षेत्रों में सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना प्रारंभ की गयी है। यह योजना अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोताही, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तकनीकी सर्वेंक्षण का कार्य किया जा रहा है। सर्वेक्षण कार्य में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के लिए गांव-टोला में ग्रामीणों एवं किसानों के साथ निर्धारित तिथि को अनिवार्य रूप से बैठक आयोजित करायी जाय। साथ ही बैठक की तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-टोला के ग्रामीणों एवं किसानों के बीच करायी जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बैठक में सम्मिलित हो सके। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया गया कि हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए एजेंडावार प्वाइंट बनाये। साथ ही रोस्टर तैयार करें कि किस प्रखंड क्षेत्र के किस पंचायत में तकनीकी सर्वेक्षण करने वाली टीम जायेगी। उक्त सर्वेक्षण टीम की माॅनिटरिंग करने हेतु माॅनिटरिंग सेल का गठन भी अनिवार्य रूप से करायी जाय। माॅनिटरिंग टीम पल-पल सर्वेक्षण टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों की निगरानी करेगी। उप विकास आयुक्त को इस कार्य का सत्त अनुश्रवण करने हेतु निदेशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि तकनीकी सर्वेक्षण कार्य का सफलतापूर्वक संचालन करने एवं माॅनिटरिंग करने हेतु एक व्हाट्सएप गग्रुप क्रिएट किया जाय जिसमें संबंधित अधिकारियों सहित सर्वेक्षण टीम के सभी सदस्य को शामिल किया जाय। व्हाट्सएप गु्रप में प्रतिदिन की कार्य प्रगति फोटोग्राफ सहित अपलोड कराना सुनिश्चित किया जाय। नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले कर्मियों को शोकाॅज करेंगे तथा सुधार नहीं होने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक-hindusthansamachar.in