फिर से औद्योगिक नगरी की ख्याति पाने को तैयार है दिनकर जी की धरती : नित्यानंद राय
फिर से औद्योगिक नगरी की ख्याति पाने को तैयार है दिनकर जी की धरती : नित्यानंद राय 
बिहार

फिर से औद्योगिक नगरी की ख्याति पाने को तैयार है दिनकर जी की धरती : नित्यानंद राय

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 09 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली के बाद प्रमुख नेताओं द्वारा वर्चुअल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने का कार्य जोर शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को बखरी विधानसभा के वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राष्ट्रवाद के प्रखर संरक्षक एवं संवर्धन की भूमिका में बेगूसराय सदैव से ही अपनी एक अलग पहचान रखता है। जिसका सुखद परिणाम है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मान जन-जन से संपर्क साध कर उनके समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य निरंतर किए जाते रहे हैं। वैश्विक महामारी एवं विपदा की इस मुश्किल घड़ी में कार्यकर्ताओं ने जिस उत्साह एवं समर्पण के साथ आम जनमानस की सेवा की है वह निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की यह जन्मभूमि लंबे समय तक केंद्र सरकार की उपेक्षाओं का दंश झेलता रहा। लेकिन वर्तमान सरकार के दृढ़ इच्छाशक्ति से राष्ट्रकवि दिनकर जी की जन्मभूमि बेगूसराय पुनः औद्योगिक नगरी के रूप में अपनी ख्याति को प्राप्त करने के लिए तैयार है। कई बहुआयामी योजनाओं ने बेगूसराय को एक नई शक्ति के साथ पुनः राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का एक सुनहरा अवसर दिया है।आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बेगूसराय में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार ने इतनी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है कि केवल उसका लेखा-जोखा बहुमत दिलाने का काम करेगी। वर्चुअल रैली को लेकर भाजपा द्वारा विस्तारित रूप से प्रचार प्रसार किया गया था। जिसके कारण कार्यकर्ता ही नहीं, बड़ी संख्या में आम लोग भी इसमेंं शामिल हुए। बखरी में मुख्य कार्यक्रम मक्खाचक में आयोजित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in