dig-inspected-sadar-police-station-review-of-pending-cases
dig-inspected-sadar-police-station-review-of-pending-cases 
बिहार

डीआईजी ने किया सदर थाना का निरीक्षण, लंबित कांडों की हुई समीक्षा

Raftaar Desk - P2

सुपौल, 18 जून (हि. स.)। कोसी रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने शुक्रवार को सदर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान थाने में लंबित कांडों की उन्होंने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जिले में क्राइम को कंट्रोल करना है। इसी के मद्देनजर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि खास कर लूट की घटनाओं पर विराम कैसे लगे इसको लेकर विशेष पहल की जा रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिले में अधिकांश लूट की घटनाओं का उदभेदन कर लिया गया है जो अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि जरूरी है कि लूट की घटना नहीं घटे इसके लिए तमाम उन कांडों का उदभेदन सहित संबंधित पर कार्रवाई जरूरी है। थाने में कांड लंबित नहीं रहै इसकी जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/चंदा