Details of movable and immovable property should be ensured by January 15: DM
Details of movable and immovable property should be ensured by January 15: DM 
बिहार

जनवरी 15 तक चल एवं अचल सम्पति का ब्योरा देना सुनिश्चित किया जाय:डीएम

Raftaar Desk - P2

छपरा, 09 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी डाॅ.नीलेश रामचन्द्र देवरे ने जिला में राज्य सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन सभी उपक्रमों (यथा बोर्ड निगम, सोसाइटी, पर्षद इत्यादि) में कार्यरत समूह ’क’ ’ख’ एवं ’ग’ के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी के चल एवं अचल संम्पति का व्योरा विहित प्रपत्र में भरकर जिला स्थापना शाखा को 15 जनवरी तक उपलब्ध कराने का निदेश सभी निकसी एवं व्ययन पदाधिकारी को दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले के सभी निकसी एवं व्ययन पदाधिकारी अपने-अपने अधीनस्त वर्ग ’क’ ’ख’ एवं ’ग’ के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सूची एमएस एक्सेल में संलग्न कर एवं विहित प्रपत्र में तैयार कर दो हार्ड प्रति में एवं एक साफ्ट प्रति (सीडी) में अचूक रुप से स्थापना शाखा को उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निदेश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in