detailed-order-issued-for-the-liability-of-koshang-in-kovid-19-rescue
detailed-order-issued-for-the-liability-of-koshang-in-kovid-19-rescue 
बिहार

कोविड-19 बचाव में कोषांग के दायित्व को विस्तृत आदेश जारी

Raftaar Desk - P2

किशनगंज 22 अप्रैल ( हि.स.)।बिहार सरकार के निदेश के आलोक में कोविड-19 बचाव में संबंधित सभी कोषांग के दायित्व को निर्धारित करते हुए जिला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष सह डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने गुरुवार से विस्तृत आदेश जारी किया है। सदर प्रखंड में ज्यादा संक्रमण केस मामले में उन्होने गुरुवार को कहा है कि अन्य प्रखंड की अपेक्षा पोजिटिव केस के आकड़े यहाँ ज्यादा हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण रोकथाम में जिले की स्थिति पर सतत निगरानी रखने के लिए गठित विभिन्न कोषांग जिसमें कोवि द कोविड वैक्सीनेशन, कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता लाने,कोरोना जांच, होम आइसोलेशन,कंटेनमेन्ट जोन,मास्क चेकिंग, कर्फ्यू व अन्य कोविड एप्रोपरियेट कार्यों की निगरानी को सक्रिय किया गया। उल्लेखनीय है कि जारी एक रिपोर्ट से बाहरी जिला से 9 कोरोना पोजिटिव के साथ किशनगंज में अब कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय केस 550 तक पहुंची। 24 संक्रमित इलाज के बाद मुक्त भी हुए हैं और कुल 98 नए पोजिटिव केस मिले हैं।जिसमें 82 संक्रमण केस सदर प्रखंड,दिघलबैंक, टेढ़ागाछ व कोचाधामन प्रखंड में प्रत्येक से 2,ठाकुरगंज प्रखंड में 1और बाक़ी बाहरी जिलों के संक्रमण केस की जांच में पुष्टि हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध/चंदा