deputy-cm-tarkishore-prasad-unveiled-statue-of-former-mla-yamuna-tripathi
deputy-cm-tarkishore-prasad-unveiled-statue-of-former-mla-yamuna-tripathi 
बिहार

पूर्व विधायक यमुना त्रिपाठी की प्रतिमा का डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया अनावरण

Raftaar Desk - P2

कहा-शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में यमुना बाबू का योगदान अविस्मरणीय पटना,17 फरवरी (हि.स.)। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज अपने मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान कांटी प्रखंड परिसर में आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह में स्वतंत्रता सेनानी एवं कांटी विधानसभा क्षेत्र के प्रथम विधायक स्वर्गीय यमुना प्रसाद त्रिपाठी की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यमुना बाबू का जीवन जन सरोकार के मुद्दे के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी एवं आजीवन शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार के क्षेत्रों में सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि आगामी पीढ़ी के लिए यमुना बाबू का जीवन अनुकरणीय है। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस अवसर पर जन-प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें जनता के बीच रहकर उनके सपने को साकार करना है। यही हमारी प्राथमिकता है। हमें अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदा संवेदनशील रहते हुए कुछ ऐसा काम करना चाहिए जो सदा याद रखे जाएं, तभी हमारी प्रासंगिकता सिद्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के सभी सम्मानीय विधायकों ने अच्छे जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी पहचान बनाई है एवं जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए क्षेत्र विकास के लिए समर्पित निष्ठा के साथ अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि मुझे जनता के आशीर्वाद से लगातार चौथी बार सेवा करने का मौका मिला है। जन सरोकार के मुद्दों में मेरी सहभागिता अथवा सहयोग की जब भी और जहां भी जरूरत होगी, मैं आपके लिए तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गनिर्देशन में देश एवं बिहार के विकास के लिए हम तत्परता से काम कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री ने देश एवं बिहार के विकास का जो सपना देखा है, वह आगे आने वाले दिनों में दृष्टिगोचर होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विगत 2005 से लगातार विकास के प्रत्येक मानकों पर, आधारभूत संरचना के क्षेत्र में हमने एक नया मुकाम हासिल किया है। महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में हक और हिस्सेदारी देने का काम किया गया है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपने संबंधित इलाके में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक पहल करने के साथ-साथ विकास के लिए पुरजोर तरीके से काम कर करने की अपील की। प्रतिमा का अनावरण समारोह के मौके पर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल मंसूरी, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, मुजफ्फरपुर के विधायक विजेंद्र चौधरी, रुन्नीसैदपुर के विधायक पंकज मिश्रा, अरुण ठाकुर, बिहार विधान परिषद् के सदस्य दिनेश कुमार सिंह, बोचहां की पूर्व विधायक बेबी कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in