deputy-chief-minister-directed-to-give-compensation-to-the-dependents-of-the-person-who-died-due-to-corona
deputy-chief-minister-directed-to-give-compensation-to-the-dependents-of-the-person-who-died-due-to-corona 
बिहार

उपमुख्यमंत्री ने कोरोना से हुई मौत व्यक्ति के आश्रितों को मुआवजा देने का दिया निर्देश

Raftaar Desk - P2

कटिहार, 26 मार्च (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार के जिलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर शुक्रवार को कटिहार जिले में कोरोना के कारण हुई मृत्यु के मामले में अद्यतन जानकारी ली। गौरतलब है कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कटिहार जिला में 27 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है, जिसमें 10 मृतकों के आश्रित को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री ने शेष 17 मृतकों के वांछित अभिलेखों को शीघ्र तैयार कर मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से आपदा प्रबंधन की मार्गदर्शिका के अनुसार मुआवजा राशि का अविलंब भुगतान मृतक के आश्रितों को करने के लिए जिलाधिकारी कंवल तनुज को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा