department-of-posts-reaches-its-services-smoothly-to-remote-rural-areas
department-of-posts-reaches-its-services-smoothly-to-remote-rural-areas 
बिहार

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी सेवाएं सुचारू रूप से पंहुचाता है डाक विभाग

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 11 जून (हि.स.)। बेगूसराय में नवनिर्मित प्रधान डाकघर के भवन का औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार को पूर्वी क्षेत्र बिहार के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने वर्चुअल माध्यम से किया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डाकपाल सुबोध कुमार ने की तथा मुख्य अतिथि प्रमंडलीय डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह थे। इस मौके पर डीएवी स्कूल की छात्रा ऐन्द्री सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अपने वर्चुअल संबोधन में पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने कहा कि डाक विभाग कि सभी सेवाएं एवं अन्य जुड़े सेवाएं पासपोर्ट, आधार, कॉमन सर्विस सेंटर इत्यादि इस नवनिर्मित प्रधान डाकघर भवन में उपलब्ध है। भवन का निर्माण संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद के दिशा-निर्देश में हुआ है। जिसका उद्देश्य है कि बेगूसराय प्रधान डाक घर सुचारू रूप से चले और ग्राहकों को कोई दिक्कत नहीं हो। मुख्य डाकघर, उप डाकघर एवं शाखा डाकघर को सुचारू रूप से चलाने और सही दिशा-निर्देश देने में प्रधान डाकघर अहम भूमिका निभाता है। इस उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए नए भवन का निर्माण किया गया। आजकल डाकघर और इसकी सेवाएं लोगों की आवश्यकताओं का प्रमुख अंग बन गया है। भारतीय डाक केंद्र सरकार की एक अकेली इकाई है जो कि देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे अंतिम आदमी तक अपनी विभिन्न सेवाएं सुचारू रूप से पंहुचाता है। आम जनता के विभिन्न दिनचर्या को स्पर्श करते हुए डाकघर आज इतना लोकप्रिय हो चुका है कि लोगों का भरोसा और विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस नवनिर्मित भवन में प्रधान डाकघर, इंस्पेक्शन क्वार्टर, डिविजनल कार्यालय, फिलाटेली ब्यूरो, पासपोर्ट कार्यालय, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कार्यालय इत्यादि भी स्थित है। भवन का कॉर्पोरेट शैली में निर्माण किया गया है जो कि सभी प्रकार से आधुनिक तकनीकों से लैश है। बेगूसराय प्रधान डाकघर के अंतर्गत एक मुख्य डाकघर, 43 उप डाकघर एवं 331 शाखा डाकघर कार्यरत है। प्रधान डाक घर एवं डिविजनल कार्यालय विगत कुछ दिनों से ट्रायल के रूप में कार्यरत था। आज से डिविजनल (मंडल) कार्यालय, प्रधान डाकघर एवं अन्य सह-संभागीय कार्यालय पूर्ण रूप से इस नव निर्मित भवन में काम करेंगे। प्रधान डाकघर आधुनिक तकनीकों से लैश है तथा सभी प्रकार की सेवाएं डिजिटल प्लेटफार्म पर देने में सक्षम है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा