demand-to-open-sub-health-center-closed-in-mahishi
demand-to-open-sub-health-center-closed-in-mahishi 
बिहार

महिषी में बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र चालू करने की मांग

Raftaar Desk - P2

सहरसा,15 अप्रैल (हि.स.)। जिले के महिषी प्रखंड के उत्तरी पंचायत गोरहो चौक सतरबार स्थित बंद पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र को चालू करने के लिए गुरुवार को युवा समाज सेवी गणेश चौधरी उर्फ सन्नी सरकार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। आवेदन में कहा कि महिषी स्वास्थ्य केन्द्र से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद है। जिस कारण उत्तरी पंचायत के एक दो एवं तीन वार्डो के लोगों को इलाज करवाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होने कोरोना काल में अविलंब उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग की है।ताकि वहाँ के गरीब मजदूर एवं किसानों को लाभ मिल सके। श्री चौधरी ने बताया कि इस उप स्वास्थ्य केन्द्र को चालू करने के लिए इससे पूर्व महिषी बीडीओ,सिविल सर्जन को भी आवेदन देकर उप स्वास्थ्य केन्द्र को चालू करने की मांग की है । ग्रामीण चंदन कुमार, सोनू चौधरी, आदर्श कुमार चौधरी, विष्णु कांत झा,रोहित कुमार, रौशन कुमार झा, दीपक कुमार महतो ने अविलंब उप स्वास्थ्य केन्द्र को चालू करने की मांग की है । हिन्दुस्थान समाचार/अजय