demand-to-make-neema-a-block-in-the-assembly
demand-to-make-neema-a-block-in-the-assembly 
बिहार

विधानसभा में उठी नीमा को प्रखंड बनाने की मांग

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 24 फरवरी (हि.स.)। बेगूसराय सदर प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके नीमा को प्रखंड बनाने की मांग धीरे-धीरे तेज होती जा रही है। स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैंं। बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से ग्रामीण विकास मंत्री के समक्ष यह मांग की ।उन्होंने कहा है कि बेगूसराय सदर प्रखंड 25 पंचायतों के साथ संचालित हो रहा है। प्रखंड कार्यालय से नीमा की दूरी 14 किलोमीटर है तथा उस इलाके के एक लाख से अधिक लोगों को विभिन्न कार्यों से प्रखंड मुख्यालय आने में भारी कठिनाई होती है। आखिर सरकार कब तक उस इलाके की आठ पंचायतों को मिलाकर नीमा प्रखंड का गठन करेगी। कुंदन कुमार ने बताया कि नीमा जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को प्रखण्ड कार्यालय से सम्बद्ध कार्य कराने में जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है उसकी अनुभूति को आज विधानसभा के पटल के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से प्रश्न के माध्यम से साझा किया है। नीमा को प्रखंड का दर्जा मिलने पर एक लाख से भी अधिक लोग लाभान्वित होंगे तथा हमें विश्वास है कि उनके ध्यानाकर्षण पर सरकार इस ओर सकारात्मक कदम उठाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर