demand-for-building-a-shed-for-patients-in-front-of-the-emergency-services-room-began-to-arise
demand-for-building-a-shed-for-patients-in-front-of-the-emergency-services-room-began-to-arise 
बिहार

आपातकालीन सेवा कक्ष के सामने मरीजों के लिए शेड निर्माण की मांग उठने लगी

Raftaar Desk - P2

मुंगेर, 03 अप्रैल (हि.स.)।सदर अस्पताल के आपातकालीन सेवा में नित्य सैकड़ों मरीज पहुंच रहे हैं ।गंभीर मरीजों के साथ परिजन भी पहुंच रहे हैं।जबतक मरीज का ईलाज आपातकालीन कक्ष में चलता रहता है, मरीज के परिजनों को इंतजार करने के लिए मात्र एक छोटा हरा-भरा वृक्ष ही सहारा बना हुआ है ।सरकार ने मरीजों के परिजनों के लिए आज तक कोई शेड की व्यवस्था नहीं की है । मरीजों के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपातकालीन कक्ष के सामने शेड के अविलंब निर्माण की मांग की है। जल्द ऐसा नहीं होता है, तो मरीज के परिजन चिलचिलाती धूम में की गर्मी का सामना करेंगें । हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीकृष्ण