Delegation met with Rajya Sabha member to provide electricity in Madhurapur diara
Delegation met with Rajya Sabha member to provide electricity in Madhurapur diara 
बिहार

मधुरापुर दियारा में बिजली पहुंचाने के लिए राज्यसभा सदस्य से मिला प्रतिनिधिमंडल

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 14 जनवरी (हि.स.)। मधुरापुर दियारा के खेतों में सिंचाई के लिए बिजली पहुंचाने के लिए किसानों ने राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा से गुहार लगाई है। इसके लिए किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला बेगूसराय पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा के आवास पर जाकर गुरुवार को मधुरापुर दियारा में किसानों के लिए बिजली पहुंचाने के लिए ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह खगड़िया के जिला प्रभारी ब्रजेश कुमार, भाजपा नेता कृष्णनंदन सिंह, भाजपा नेता सह फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप एवं श्यामकिशोर सिंह थे। ब्रजेश कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के सात निश्चय योजना में बिजली भी शामिल है। बेगूसराय जिले के सुदूरवर्ती गांव के खेतों में भी बिजली पहुंच चुकी है। लेकिन मधुरापुर दियारा में अभी तक बिजली नहीं पहुंची, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण विषय है। मधुरापुर दियारा में करीब 16 सौ बीघा रकवा वाला भू-भाग होने के बाद भी किसानों के लिए बिजली बहुत बड़ी समस्या है। मधुरापुर दियारा में बिजली पहुंचने से मधुरापुर, सिमरिया, गंगा प्रसाद, अमरपुर, ताजपुर, आधारपुर एवं दुलारपुर सहित दर्जनों गांव के किसानों को खेती में सहूलियत होगी। किसानोंं की मांग पर प्रो. राकेश सिन्हा ने मधुरापुर दियारा सहित दर्जनों गांव के किसानों को बिजली मिलाने को लेकर आवश्यक पहल करने एवं किसानों को समुचित बिजली उपलब्ध कराने आश्वासन दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in