daily-crowd-at-sp-office-to-create-character-certificate
daily-crowd-at-sp-office-to-create-character-certificate 
बिहार

चरित्र प्रमाण पत्र बनाने को लेकर एसपी आफिस में रोजाना उमड़ती है भीड़

Raftaar Desk - P2

सहरसा,23 मार्च(हि.स.)। चरित्र प्रमाणपत्र बनाने के लिए मंगलवार को एसपी आफिस में लोगों की भीड़ उमड़ी। जहाँ लोग अपने अपने आवेदन के साथ पंक्तिबद्ध कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। जिले के दूरदराज से आये लोग चरित्र प्रमाणपत्र बनाने के लिए इस कड़ी धूप में परेशान रहें।सिमरी बख्तियारपुर की काजल कुमारी, कल्पना कुमारी,अनुपमा कुमारी, सोनवर्षा राज की संजू कुमारी, महिषी के प्रांजल सिंह, अजय कुमार ने बताया कि आजकल किसी भी भैकेसी में अप्लाई करने या लाइसेंस बनाने सहित अन्य कार्यो के लिए चरित्र प्रमाण पत्र मांगा जाता है। उन्होने बताया कि एसपी आफिस में आवेदन देकर उसका रिसिवीग प्राप्त कर पुनःआना पड़ता है। क्योकि सभी आवेदनो को संबंधित थाने में भेज कर उस व्यक्ति का सत्यापन किया जाता है।साथ ही उनके उपर पहले से कोई मुकदमा या अन्य मामले की जाती है। जहाँ सब कुछ सामान्य रहने वालो को ही चरित्र प्रमाणपत्र निर्गत किया जाता है। दूर दराज से आये लोगों ने अलग महिला कांउटर बनाने तथा ससमय प्रमाणपत्र निर्गत करने की मांग की है । हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा