cyclone-storm-is-raining-with-strong-winds
cyclone-storm-is-raining-with-strong-winds 
बिहार

चक्रवाती तूफान का असर तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

Raftaar Desk - P2

मुज़फ़्फ़रपुर,27 मई (हि.स.)। चक्रवाती तूफान "यास" का असर अब बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भी दिखने लगा है। यहाँ लगातार तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच जिले के नगर थाना क्षेत्र के कंपनी बाग में अचानक हवा के झोंकों से एक पेड़ टूटकर सड़क पर गिर पड़ा जिससे एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन गनीमत रहा कि आसपास लोग नहीं थे और ना ही कोई सामान था जिससे जानमाल की क्षति तो नहीं हुई लेकिन आने जाने वाले राहगीरों के लिए मुश्किल हो गया है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक इतनी जोर से आवाज हुई और पेड़ गिर गया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि बड़ा हादसा टला है ।आवागमन थोड़ा बाधित है लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया है। वहीं दूसरी चक्रवाती तूफान को लेकर मुजफ्फरपुर डीएम ने भी शहर वासियों के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारियों को आपदा के किसी भी घड़ी से निपटने के लिए अलर्ट कर रखा है लगातार प्रशासन की मॉनिटरिंग भी जारी है लेकिन अब कितनी जल्द सड़क से पेड़ को हटाया जाता है यह नगर निगम प्रशासन का काम है लेकिन फिलहाल सड़क पर आवागमन थोड़ा बाधित है । हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज/चंदा