cybercriminals-flew-rs-172000-from-bank-account
cybercriminals-flew-rs-172000-from-bank-account 
बिहार

साइबर अपराधी ने बैंक अकाउंट से उड़ाये 1,72000 रुपये

Raftaar Desk - P2

02/04/2021 बेनीपुर ( दरभंगा), 2 अप्रैल (हि.स.) ।साइबर अपराधी ने एक बार फिर एसबीआई की बेनीपुर मुख्य शाखा के एक ग्राहक को झांसा देकर 1,72000 रुपये उसके खाते से उड़ा लिये । पीड़ित मकरामपुर निवासी रंजीत चौधरी ने शुक्रवार को बहेड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात साइबर अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है । आवेदन में उसने कहा है कि 1 अप्रैल की शाम मेरे मोबाइल पर मोबाइल नंबर 966 1189 139 कॉल आया जिसमें कहा गया कि आपके खाते से 100000 रुपये का ट्रांजैक्शन हो चुका है, शेष 72000 रुपए आपके खाते में बचा हुआ है ।इसे अविलंब लॉक कराइए। नहीं कराने पर शेष राशि का भी ट्रांजैक्शन कर लिया जाएगा।इसके लिए आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा है। पीड़ित ने कहा कि उसके कहने के बावजूद हमने ओटीपी नहीं भेजा लेकिन कुछ देर के बाद ही फिर 72000 रुपये के ट्रांजैक्शन का मैसेज मेरे मोबाइल पर आ गया। हिंदुस्थान समाचार/राजेश/विभाकर