courtesy-of-sewa-international-delhi-rss-motihari-got-many-health-related-tools
courtesy-of-sewa-international-delhi-rss-motihari-got-many-health-related-tools 
बिहार

सेवा इन्टरनेशनल दिल्ली के सौजन्य से आरएसएस मोतिहारी को मिला स्वास्थ्य से सम्बंधित कई उपकरण

Raftaar Desk - P2

मोतिहारी, 01 जून (हि. स.)। शहर के ज्ञानबाबू चौक स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में मंगलवार को सेवा इन्टरनेशनल दिल्ली के सौजन्य से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सी मीटर, पीपीई कीट आदि उपकरण कोरोना पीड़ितों के सहायता के लिए चम्पारण विभाग के विभाग सह संघचालक सुशील कुमार पाण्डेय को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर विभाग सह संघचालक सुशील कुमार पाण्डेय ने चम्पारण विभाग में चल रहे सेवा कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना से पीड़ित उन व्यक्तियों के लिए सहायक होगा जिनका ऑक्सीजन लेबल काफी कम हो गया है या जिन्हें ऑक्सीजन की तुरंत आवश्यकता है। वैसे जरुरतमंद बन्धुओं के लिए तुरंत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। जरुरतमंद व्यक्ति संघ के मोतिहारी नगर कार्यवाह मनोज क्याल जी से (मोबाइल नम्बर 9430075139 या 7279951397 पर) सम्पर्क कर सकते हैं। सह विभाग कार्यवाह कृष्ण कुमार ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक कोरोना पीड़ित बन्धुओं के पास लगातार ऑक्सीजन सिलेन्डर, दवा, काढ़े की सामग्री, औषधीय किट व भोजन आदि उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आ जाने से आरएसएस मोतिहारी का जो ऑक्सीजन बैंक है, उसे और अधिक मजबूती मिली है। उक्त मौके पर जिला संघचालक उदय नारायण सिंह, नगर संघचालक अरुण कुमार सिन्हा, जितेन्द्र त्रिपाठी, विजय कुमार, शैलेन्द्र कुमार गिरि सहित संघ के कई स्वंय सेवक मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार