couple-and-daughter-died-in-road-accident
couple-and-daughter-died-in-road-accident 
बिहार

सड़क हादसे में दम्पति और बेटी की मौत

Raftaar Desk - P2

पटना, 02 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में पटना-बख्तियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-30 पर सैदपुर गांव के नजदीक शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पलटने से एक दम्पति और उनकी मासूम बेटी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक एनएच-30 पर यह हादसा करौटा में जगदम्बा स्थान देवी मंदिर से करीब 100 मीटर पहले हुआ। हादसे में अमरेश शर्मा (30), उनकी पत्नी खुशबू देवी और पांच साल की बेटी की जान चली गई। सुनसान इलाका होने के कारण स्थानीय लोगों को भी इसकी जानकारी देर से मिली। सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने बड़ी देर तक छानबीन की, तब जाकर मरने वालों की पहचान हो पाई। बताया गया है कि अमरेश शर्मा बिहटा के सिकंदरपुर गांव के रहने वाले थे। हादसे के वक्त काले रंग की स्कॉर्पियो (बीआर-01 पीजी-9276) को खुद ही चला रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार होने के चलते चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई होगी। सालिमपुर के थानेदार संजय कुमार के अनुसार अमरेश के परिवार को हादसे की जानकारी दे दी गई है। बालू और गिट्टी का कारोबार करने वाले अमरेश शर्मा बाढ़ के बेढ़ना गांव जा रहे थे। वहां उनके साढ़ू रहते हैं। वे साथ में पत्नी और बेटी को भी ले जा रहे थे लेकिन बीच में ही पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र