corruption-infection-will-reduce-by-25-percent-in-bihar-ims
corruption-infection-will-reduce-by-25-percent-in-bihar-ims 
बिहार

लाॅकडाउन से 25 प्रतिशत बिहार में कम होगा कोरोना संक्रमण :आईएमएस

Raftaar Desk - P2

पटना, 04 मई (हि.स.)। इंडियन मेडीकल एसोसिएशन (आईएमएस) ने सरकार की ओर से 15 मई तक बिहार में लगाये गये लाॅकडाउन के फैसले का स्वागत किया है।आईएमएस के बिहार कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार ने मंगलवार को बिहार में लाॅकडाउन लगाने के लिए सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने डॉक्टरों के मांग पर एक्शन लिया। उन्होंने कहा कि आज से 11 दिनों के लिए लाॅकडाउन की घोषणा की गयी है। लाॅकडाउन से कोरोना के चेन को तोड़ा जा सकता है। लाॅकडाउन से कम से कम हमारा भरोसा है कि 25 प्रतिशत तक बिहार में कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन से डाॅक्टरों को भी थोड़ी राहत मिलेगी और उर्जा का संचार होगा। इस बीच मेडिकल उपकरणों की भी व्यवस्था सुचारू ढ़ग से कर लेने का समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक जो लोग संक्रमित है उनका संक्रमण तो कम होगा ही नये संक्रमित मिलने के सिलसिले में भी काफी हद तक कमी आयेगी। क्योंकि संक्रमित व्यक्तियों का संपर्क नये लोगों से नहीं होगा। इसके साथ ही लोगों को खुद से ही परहेज रखने की जरूरत है और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की जरूरत है। सभी के सहयोग से ही कोरोना पर जीत हासिल की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा