Coronary infection zero in Sampool investigation on Saturday in Kishanganj
Coronary infection zero in Sampool investigation on Saturday in Kishanganj 
बिहार

किशनगंज में शनिवार को सैंपूल जांच में कोरोना संक्रमण केश शून्य

Raftaar Desk - P2

किशनगंज 02 जनवरी (हि.स.)।बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज में कोरोना संक्रमण साल 2021के शुभारंभ में यह अच्छी खबर आया कि शनिवार को कोरोना संक्रमण की सैंपूल जांच में शून्य । बातें जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सह डी एम डाॅ आदित्य प्रकाश ने कहीं। उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति के आंकड़ा से ज्ञात होकर कहा कि एक भी नए पोजिटिव केश नही मिली है।वहीं संक्रमण मुक्त होने वाले दो मरीज भी है। यह राहत भरी खबर जिलावाशियों के लिए है । लेकिन इसका मतलब यह न हो कि जिलावाशियों कोरोना प्रोटोकोल के पालन में लापरवाही बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुनः जिलावाशियों से सहयोग की अपील करते हुए कहना है कि जब तक दवा नहीं तब तक कोई लापरवाही न हो। आशा है कि आने वाले समय में इसी प्रकार जिला अंतर्गत लोगों का कोविड 19 के प्रति सहयोग बनाएं रखगें तो राज्य में सबसे पहले यह जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हो जाएंगे। फिलहाल 99•1 फीसदी सक्रिय कोरोना संक्रमण केश है। डी एम ने कहा कि आपके द्वारा उपयोग में लाई गई मास्क को डिस्ट्राय के बाद डस्टविन में ही डालें ।जहां- तहां फेंकने की भूल भी नही करें । आपकी एक भी भूल आपके ही लोगों के लिए खतरा है। सार्वजनिक स्थल पर भी बिना मास्क पहने न जाए और और आपस में दुरी भी बनाए रखें। उल्लेखनीय है कि जिला स्वास्थ्य समिति की सक्रियता एवं जांच की रफ्तार में भी लगातार बढौतरी दर्ज की गई है।अभी तक जिला की कुल आबादी 2213971 मेंसे 279415 लोगों के लिए गए सैंपूल जांच हो गया है। जिसमें 4363 संक्रमण की पुष्टि एवं कुल रिकभर 4322 है और कई महीनों से मृत्यु दर भी स्थिर बनी है ।जिले में मात्र 16 लोगों ने ही कोरोना संक्रमण से जंग हार गए हैं। ऐसे ही मरीजों की मृत्यु हुई जो गंभीर बिमारी से पीड़ित भी थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध-hindusthansamachar.in