corona39s-graph-continues-to-go-down-civil-surgeon
corona39s-graph-continues-to-go-down-civil-surgeon 
बिहार

कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे : सिविल सर्जन

Raftaar Desk - P2

सहरसा,19 जून हि.स.)। जिले में कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के नये मामलों का ग्राफ लगातार नीचे चल रहा है| सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने शनिवार को कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान जब कोरोना के नये मामलों का मिलना दिन प्रतिदिन कम हो रहा था। प्रशासन की ओर से लगाये गये प्रतिबंधों में छूट दी जा चुकी थी इस बीच लोगों द्वारा कोविड नियमों की अनदेखी की जाने लगी थी| जिसकी यह परिणति हुई कि कोरोना के नये मामलों की संख्या बढ़ने लगी और कोरोना की दूसरी लहर बनकर सामने आयी। उन्होंने कहा हमें इससे सबक लेना चाहिए और वर्तमान कोरोना की दूसरी लहर में नये मामलों का कम संख्या में ही सही लेकिन मिलना जारी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों में छूट दी गई है। इसका यह मतलब नहीं कि लोग कोविड नियमों का पालन करना छोड़ दें। कोरोना की पहली लहर के बाद बरती गई लापरवाही को न दुहरायें। कोरोना तीसरी बार लौटकर न आने पाये इसके लिए जरूरी है कि लोगों को कोविड नियमों का पालन करते रहना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा