corona-vaccine-effective-and-completely-safe---meena
corona-vaccine-effective-and-completely-safe---meena 
बिहार

कोरोना टीका असरदार व पूर्णतया सुरक्षित--मीणा

Raftaar Desk - P2

नवादा 06 फरवरी (हि स)। इन दिनों नवादा जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा , सदर एसडीएम उमेश भारती ने सदर अस्पताल स्थित कोविड-19 टीकाकरण केंद्र जाकर कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्होंने कहा कोरोना वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है, इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है और न कोई साइड इफेक्ट होती है। साथ ही, उन्होंने जिले वासियों से भी यह आग्रह किया करते हुए कहा कि, जब भी आपका नम्बर आये आपलोग टीका जरूर लगवाएं। रजौली अस्पताल में रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद सहित जिले कई बीडीओ-सीईओ आदि पदाधिकारियों ने भी कोरोना का टीका लगवाया। एसडीओ आजाद ने कहा कि राजौली अनुमंडल के एक एक नागरिक टीकाकरण अभियान के समर्थन में काम कर रहा। डीएम श्री मीणा के निर्देशन में टीकाकरण अभियान की सफलता चरम पर है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, डॉ. सुधा शर्मा, डीआईओ ,डॉ. अशोक कुमार, डॉ. महेश कुमार, डॉ. प्रभाकर सिंह आदि उपस्थित थे। बता दें कि जिले में अबतक 7 हजार 259 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है ।लगातार टीका लेने के लिए लोग टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in