Corona vaccination preparation completed in Bettiah
Corona vaccination preparation completed in Bettiah 
बिहार

बेतिया मे कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 15 जनवरी (हि.स.)। बेतिया मे वेटिंग एरिया के लिए रूम से ज्यादा उपयुक्त भवन के अंदर मौजूद सभा स्थल है। आप लोग यहीं पर बैठने की व्यवस्था कीजिए, क्योंकि यह जगह काफी बड़ी है। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार यहां सामाजिक दूरी का पालन होगा। उक्त बातें मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनोद प्रसाद ने शुक्रवार को वैक्सीनेशन सेंटर की तैयारी के निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधक मो. शहनवाज से कही। उन्होंने कहा कि इस सेंटर पर प्रथम चरण में 816 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन दी जानी है। इस लिए आपलोग अपनी तैयारी मे कोई कमी नहीं रखे। अस्पताल प्रबंधक ने प्राचार्य से कहा कि सर तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके बाद प्राचार्य वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद शौचालय की व्यवस्था देखने पहुंचे। वहां मौजूद महिला कर्मी को उन्होंने मास्क व हैंड ग्लब्स उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर जो भी व्यक्ति आएगा उसका मास्क पहनना अनिवार्य है। अगर कोई व्यक्ति बगैर मास्क के आ रहा है तो आप लोग उसे मास्क उपलब्ध कराएंगे। सभी को सेनेटाइजर दे हाथ सेनेटाइज कराना है। उन्होंने मौके पर मौजूद जितेन्द्र कुमार व डॉ. सौरभ कुमार से पूछा कि ऑब्जर्वेशन के दौरान अगर किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी होगी तो उसके लिए क्या व्यवस्था है। चिकित्सकों ने उन्हे बताया कि सर यहां पर चिकित्सक की तैनाती की गयी है। सभी तरह की दवाएं उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक-hindusthansamachar.in