corona-check-is-a-routine-for-rail-passengers-on-the-platform
corona-check-is-a-routine-for-rail-passengers-on-the-platform 
बिहार

प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों की नियमित होती है कोरोना जांच

Raftaar Desk - P2

सहरसा,23 मई(हि.स.) कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निबटने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन सहित अनेक प्रतिबंध लगाया गया है।वही कोरोना काल में कई रेलगाड़ियों की परिचालन रद्द कर दी गई है ।जबकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर कुछ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। सहरसा जंक्शन से परिचालित ट्रेन से सफर करने वाले रेलयात्रियों के नियमित कोरोना जाँच किया जा रहा है ।रविवार को रेलवे मुसाफिर खाना में कोरोना जाँच शिविर में लगभग 100 रेलयात्रियों का एन्टीजन कीट से जाँच की गई।सैम्पल इकट्ठा करने वाले स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि सभी रेलयात्रियों का नाम पता एवं मोबाइल लेकर पोजिटिभ पाये जाने पर उन्हें मैसेज कर सूचित किया जा रहा है।ट्रेन से सफर करने वाले रेलयात्री सुशील कुमार, घीरज कुमार,सरोज कुमार ने बताया कि इस तरह के जांच से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण असंभव है।क्योकि सैम्पल लेने के बाद वह धड़ल्ले से ट्रेनो में सफर करते हैं।जिस कारण अन्य रेलयात्रियों में संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार ही रहता है।जबकि जाँच के माध्यम से तुरंत पोजिटिभ को चिन्हित कर उसे आइसोलेट कर उसका इलाज कराया जाना चाहिए।ज्ञात हो कि बड़ी संख्या में रेलकर्मी भी कोरोना पोजिटिभ हो रहें हैं तथा कई रेलकर्मियो की मौत भी हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय