cooperative-bank-will-soon-be-working-in-saharsa-and-madhepura-mp
cooperative-bank-will-soon-be-working-in-saharsa-and-madhepura-mp 
बिहार

सहरसा व मधेपुरा में जल्द कार्यरत होगा सहकारी बैंक : सांसद

Raftaar Desk - P2

सहरसा,19 फरवरी(हि.स.)। किसानों के धान खरीद की राशि के भुगतान को लेकर अब लोगों को अन्यत्र भटकना नहीं पड़ेगा। किसानों को अब अपने गृह जिला में ही सहकारी बैंक के माध्यम से सभी प्रकार के भुगतान लेने की सुविधा उपलब्ध होगा। सासंद दिनेश चन्द्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि किसानों के हित में बहुत जल्द सहरसा मधेपुरा में कापरेटिव बैंक की शुरुआत की जा रही है। उन्होने कहा कि सहरसा एवं मधेपुरा जिले के किसानों को धान बिक्री की राशि का भुगतान जिले से दो सौ किलोमीटर दूर बेगूसराय जिले में स्थित बिहार राज्य सहकारी बैंक बिहट शाखा से भुगतान किया जा रहा था। इससे भुगतान में देरी होती थी एवं दोनों जिले के किसानों को काफी परेशानी हो रही थी। सासंद ने किसानों की समस्या एवं परेशानी को देखते हुए सहरसा एवं मधेपुरा जिले के किसानों के लिए सहकारी बैंक खुलवाने की पहल की जो फलीभूत हुआ है। अब किसानों को धान अधिप्राप्ति सहित बीज खाद सिंचाई फसल क्षति मुआवजा सहित अन्य भुगतान में सहुलियत होगी। अब यहां के किसानों को धान बिक्री राशि का भुगतान सहरसा एवं मधेपुरा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से होगा। ज्ञात हो कि वर्ष 2003 तक सहरसा में कापरेटिव बैंक की शाखा कार्यरत थी लेकिन सरकारी उदासीनता एवं अनियमितता के कारण सहरसा सुपौल मधेपुरा कापरेटिव बैंक बंद हो गया। उस समय से इस जिले के किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा