continue-to-follow-corona-compliant-behavior-sp
continue-to-follow-corona-compliant-behavior-sp 
बिहार

कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करना जारी रखें:एसपी

Raftaar Desk - P2

किशनगंज 11 जून (हि.स.)। बिहार के किशनगंज जिला में अनलॉक -1के तीसरे दिन शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने अपील में कहा कि कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करना जारी रखें।कोविड वेक्शीन जरूर लगवाए।अफवाहों पर ध्यान न दें और खुद आगे आऐं । अफवाह के प्रति लोगों को समक्षाकर वेक्शीनेशन के लिए जागरुक करें।उन्होंने कहा कि कोई भी अफवाह फैलाना अपराध की श्रेणी में आता हैं ऐसे अपराधियों पर भी पुलिसवालों की निगरानी हो रही है।ऐसे अफवाह फैलानेवाले का तथ्य संगत जानकारी से पुलिस को अवगत कराने में सहयोग दें। एसपी ने कहा कि कोरोना महामारी के दूसरे फेज के प्रभाव को कम करने में जिलावासियों का सहयोग सराहनीय रहा है। आशा है यदि ऐसा ही सहयोग मिलता रहा और सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन जारी रखेगें तो वह दिन दूर नही होगी कि कोराना के इस घड़ी में बदली हुयी आचरण से पुन: पहले की तरह आचरण में वापस हो जाने की संभावना से इन्कार भी नही किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध/चंदा