consumers-of-cooperative-bank-will-also-get-all-the-facilities-like-nationalized-banks-ranjit
consumers-of-cooperative-bank-will-also-get-all-the-facilities-like-nationalized-banks-ranjit 
बिहार

सहकारिता बैंक के उपभोक्ताओं को भी मिलेगी राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरह सभी सुविधाएं:रणजीत

Raftaar Desk - P2

नवादा, 21 मार्च (हि.स.)।सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक नवादा के चेयरमैन रंजीत कुमार मुन्ना ने कहा कि सहकारिता बैंक के उपभोक्ताओं को भी अब राष्ट्रीय कृत बैंकों की तरह एटीएम सहित सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। जिसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सजगता से काम करने की जरूरत है । रविवार को सहकारिता बैंक के मुख्य प्रशासकीय कार्यालय के बाहर एटीएम का उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उपस्थित उपभोक्ताओं और सहकारिता के अधिकारियों को संबोधित करते हुए चेयरमैन रंजीत कुमार ने कहा कि एक जमाने में सहकारिता बैंक को सुविधाओं के लिए पिछड़ा माना जाता था ।निश्चित तौर पर सहकारिता बैंक का काम मुख्य तौर पर कृषकों का उत्थान करना ही होता है ।लेकिन वर्तमान परिस्थिति में बैंक की उन्नति का नमूना ही कहा जाएगा कि आज से एटीएम की सुविधा भी शुरू कर दी गई। निश्चित तौर पर किसानों को हम राष्ट्रीय कृत बैंकों की तरह सभी सुविधाएं मुहैया कराएंगे ।बैंक उपाध्यक्ष चंद्रिका यादव ने कहा कि सहकारिता बैंक किसानों का बैंक है ।हर कीमत पर किसानों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। बैंक के निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि सहकारिता बैंक वर्तमान परिस्थिति में विकास की इबारत लिख रही ।जहां किसानों को भरपूर सुविधाएं मिल रही है।बैंक के अधिकारियों ने हर कीमत पर उपभोक्ताओं के हित के लिए बढ़-चढ़कर काम करने का भी संकल्प लिया। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन